लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक मडियाव मनोज सिंह के नेतृत्व में थाना मड़ियाव ने दहेज़ हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए 311 /21 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट के सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पति विमलेश कुमार कश्यप उर्फ मिन्टू पुत्र राम कश्यप नि० ग्राम घैला थाना मड़ियाव लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। दरअसल दिनांक 21.07.2021 को श्री दिनेश कश्यप पुत्र राजाराम कश्यप निवासी माधौगंज गोखलेनगर हरदोई के द्वारा थाना मड़ियाव में प्रा0पत्र के माध्यम से सूचना दिया गया कि बहन सुनीता की शादी वर्ष 2015 में विमलेश कुमार कश्यप उर्फ मिन्टू पुत्र रामू कश्यप नि0 ग्राम थैला थाना मड़ियाब लखनऊ से हुआ था, बहन के पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था व दिनांक 20.07.21 को बहन सुनीता को मारा पीटा व डुपट्टे के फन्दे से लटकाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी।
वहीँ तहरीर के आधार पर थाना मड़ियांव में मु0अ0सं0 311/21 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पति विमलेश के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव श्री मनोज सिंह द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करते हुए दिनांक 23.07.21 को पति विमलेश कुमार कश्यप उर्फ मिन्टू पुत्र रामू कश्यप नि० ग्राम पैला थाना मड़ियाब लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम (1) पति विमलेश कुमार कश्यप उर्फ मिन्टू पुत्र रामू कश्यप नि० ग्राम पैला थाना मड़ियाब लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 311/21 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना मड़ियाव लखनऊ में दर्ज है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अशोक कुमार यादव….. हे का) सुमित यादव हेएका० अनिल कुमार कोतवाली मड़ियांव शामिल रहें. फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL… REPORTED BY:- SAILENDRA SHARMA.