कुशीनगर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के ज़िला कुशीनगर में फर्जी सरकारी कागजात बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ | ड्राईविंग लाईसेंस, आर सी (स्मार्ट कार्ड) जैसे तमाम सरकारी कागजात को कूटरचित तरीके से तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है | इस ने गिरोह साफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया फर्जी 426 स्मार्ट कार्ड चिप सहित , 60 आरसी, 23 ऑल इंडिया परमिट , मूवमेंट आर्डर, 28 सरकारी मोहरें , कई इलेक्ट्रानिक उपकरण व 50,000 रुपये कई सरकारी कागजात इनके पास से पुलिस ने बरामद किया है |
गिरफ्तार हुआ रफीक अहमद कुशीनगर के विशुनपुरा और अनिल सिहं पटेल व राजा पटेल मकुहीराज थाना क्षेत्र के निवासी है | यह गिरोह लोगों का वाटरमार्क डाउनलोड करके कोरलड्रा साफ्टवेयर के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित फार्मेट पर करते थे एडिटिंग और चेकिंग स्टाप द्वारा डी0एल0/आर0सी0/ऑल इंडिया परमिट/फिटनेश/चालान चेक करते समय वही डाटा शो करता है जो शातिर दिमाग वाले इन आरोपियों द्वारा एडिट कर कूटरचित तरीके से बनाया गया होता है | तरयासुजान, तमकुहीराज थाना व जिले की सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार शातिर जालसाजों को पुलिस ने जेल भेज दिया है |