परीक्षाओं में धांधली करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया “खुलासा”…

CRIME UP Special News

बुलन्दशहर (जनमत):- यूपी में जहाँ   परीक्षाओं को लेकर  छात्र  साल दर साल इन्तजार करते नज़र आतें हैं तो वहीँ दूसरी तरफ इन परीक्षाओं में धांधली करने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं जिनपर फिलहाल लगातार यूपी पुलिस भी कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में यूपी के बुलन्दशहर  कोतवाली देहात पुलिस ने  परीक्षाओं  में धांधली   कराने वाले  गैंग  पर कार्यवाही करते हुए  धोखाधड़ी  और रुपये लेकर सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं को पास कराने वाले  गैंग  का खुलासा किया है.

पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों और तीन फ़र्ज़ी अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया गया. इनके पास से    37 परीक्षा एडमिट कार्ड, 7 एप्लिकेशन, मोहर, स्कैनर, 11 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप भी  बरामद किया गया है.  पुलिस के  मुताबिक  रुपये लेकर फ़र्ज़ी एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्रों में फ़र्ज़ी अभ्यर्थी से  आरोपी   प्रतियोगी परीक्षाएं दिलवाते थे और परीक्षा पास करवाने की एवज में अभ्यर्थी से लाखों की रकम वसूलते थे  वहीँ गिरफ्तार आरोपियों में से कई के  आपराधिक रिकार्ड भी मिलें हैं और जांच के दौरान  गैंग से 11 सदस्यों की गिरफ्तारीकी गई है. फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- SATYAVEER SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…