मुजफ्फरनगर (जनमत):- यूपी के मुजफ्फरनगर में हाल ही में हुए राधेश्याम हत्याकाण्ड ने जहाँ जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशाँन खड़ा कर दिया वहीँ पुलिस के लिए इस हत्याकांड से पर्दाफाश करना भी एक चुनौती बनकर रह गया था, वहीं इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में अर्द्धनारीश्वर धाम शुकतीर्थ के ट्रस्टी राधेश्याम मित्तल की हत्या के मामले में पुलिस ने सुपारी किलर सहित चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सतपाल आंतिल ने हत्याकांड के खुलासे की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि 26 नवंबर की दोपहर मोरना से मुजफ्फरनगर आ रही प्राइवेट बस में जटमुझेड़ा स्टैंड पर गोली मारकर शहर के सदर बाजार निवासी राधेश्याम मित्तल की हत्या कर दी गई थी।
वहीँ पुलिस के मुताबिक राधेश्याम की हत्या उनके चचेरे भाई मोरना निवासी राजीव मित्तल ने तीन लाख की सुपारी देकर कराई थी। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और वृद्ध की हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। मोरना-शुकतीर्थ क्षेत्र में स्थित करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने जांच के बाद रविवार रात राधेश्याम के चचेरे भाई मोरना के रामलीला चौक निवासी राजीव मित्तल उर्फ राजू लाला को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के बाद तिगरी मोड़ से मोरना निवासी आरिफ व ककराला निवासी मनोज उर्फ धुम्मन को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Sanjay Kumar, Muzaffarnagar.