सिद्धार्थनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में उर्वरक की ओवर रेटिंग करते हुए वायरल वीडियो को लेकर जिला कृषि अधिकारी ने गौरा बाजार में कि छापेमारी, दुकान को किया निलंबित।
आपको बताते चलें कि शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के गौरा बाजार में जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह के नेतृत्व में गौरा बाजार में ए.के. चौधरी बीज भंडार एवं कृषि रक्षा केंद्र पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दुकान पर मौजूद 4 किसानों से बयान लिया जो सही पाया। और वही स्टाक की जांच की और वायरल वीडियो को लेकर दुकानदार संतराम चौधरी को 2 दिन का समय दिया है 2 दिन में इनको अपना स्पष्टीकरण विभाग में देना होगा।
अगर क्या ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। और वही उर्वरक व कीटनाशक दवाओं के नमूने भी लिए गये। जिला कृषि अधिकारी के अचानक कस्बे में आने से खाद व्यापारियों में मचा हड़कंप।
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग या कालाबाजारी करते हुए पाया जाएगा तो उसे खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।