आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय बना दलाली का अड्डा….

CRIME UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- सीतापुर के जनपद मिश्रिख में आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी ने लाभार्थी से मांगे प्रति कार्ड जारी करने के एक हजार रुपये| आपको बता दे कि आपूर्ति विभाग अब में  लाभार्थीयों से प्रति कार्ड बनवाने के लिए एक हज़ार रुपये का डिमांड वहाँ के कर्मचारी कर रहे है  |

मिश्रिख तहसील क्षेत्र के भउवापुर निवासी लाभार्थी पवन कुमार अपना और माता  का कार्ड जरी करने पहुचे तो वहाँ पर मजूद प्राइवेट  कर्मचारी द्वारा एक हज़ार रुपये का डिमांड रखा गया जिसमें उनसे प्रति कॉपी की कीमत मांगी गयी | यानि एक कार्ड जरी करने का हज़ार और दो कार्ड पर दो हज़ार रुपये प्राइवेट कर्मचारी ने मांगे |

पैसे ना देने पर प्राइवेट कर्मचारी ने लाभार्थी पवन कुमार के साथ जमकर गाली गलौज करते हुए उनके के साथ अभद्रता भी की गयी |जिसके बाद निराश लाभार्थी ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार |

 एक तरफ जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार खत्म करने की कयास में लगातार निर्देशित करते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ उनके कर्मचारी भ्रष्टाचार में डूबे दिखाई देते है |  यह मामला सीतापुर जनपद के मिश्रिख पोस्ट निरीक्षक कार्यालय का है |

Reported By- Anoop Pandey 

Published By – Vishal Mishra