सीतापुर (जनमत):- यूपी के सीतापुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बेलगाम अपराधी खुलेआम बड़ी वारदात को अंजाम देते नज़र आ रहें हैं और एक तरफ से पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे रहें हैं. इसी कड़ी में जिले के कोतवाली इलाके लहरपुर के केसरी गंज बाजार में असलहे के बल पर सर्राफा व्यापारी से दिन दहाड़े लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे डाला है.
बताते चलें कि लहरपुर कोतवाली स्थित केसरी गंज बाजार के सर्राफा व्यापारी ने बताया कि दिन के लगभग 4 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी दो अज्ञात बाइक सवार काली पल्सर बाइक से दुकान पर आते हैं और सोने की बाली दिखाने के बात करते हैं जिसपर दुकानदार बाली दिखाने के लिए अपना दराज खोलता ही है कि वैसे ही उसमें ₹200 की गड्डी जिसमे लगभग ₹17 हजार रखे थे इसे अज्ञात लुटेरे असलहे के बल पर ₹17 हजार लेकर मौके से फरार हो जाते हैं। वहीँ पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आतें है वहीँ घटना की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। दुकान के आस पास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे फिलहाल अन्य दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे मैं अज्ञात बाइक सवारों की पहचान की जा रही है। गौरतलब है कि केसरी गंज बाजार मुख्य चौराहे पर काफी संख्या में भीड़भाड़ रहती है फिर भी अज्ञात लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो जाते हैं। ये एक बड़ा सवाल जरूर है, फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.
REPORT- ANOOP PANDEY…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…