सोनभद्र (जनमत):- सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के शेल्टर होम में बनाई गई अस्थाई जेल से 3 कैदी फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक इनमे से दो कैदी आर्म्स एक्ट के और एक पोक्सो का आरोपी था, दरअसल रात के दौरान तीनो आरोपी शेल्टर हाउस की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया,और मौके पर अधिकारी पहुंच गए वहीँ मामले की जानकारी देते हुए शेल्टर हाउस के केयरटेकर ने बताया कि घटना देर रात की है… , घटना का पता चलने पर एसडीएम और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी हैं।
वहीँ घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद रॉबर्ट्सगंज के शेल्टर हाउस में अस्थाई जेल बनाई गई थी जहां की खिड़की तोड़कर बीती रात तीनों आरोपी जो कि शक्तिनगर दुद्धी और डाला के रहने वाले थे फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिए और एक आरोपी फरार है । इसी के साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और फरार आरोपियों के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जल्द ही फरार आरोपि को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.