चंदौली (जनमत):- यूपी के चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से भारी मात्रा में सोने और चांदी के ज़ेवरात बरामद किए गए जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये के करीब की बतायी जा रही है, दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 7 के पश्चिमी छोर पर सीमेंट के बने बेंच पर दो व्यक्ति बैठे हुए नज़र आयें,
जिनके पास एक बैग था संदेह होने पर उनसे पूछताछ कर तलाशी लि गई तो उसमे एक लोहे का बाक्स बरामद हुआ जीसमें सोने के गहने मिले जिसका वजन 1 किलो 965 ग्राम और बरामद चांदी के 177 ग्राम के जेवरात बरामद किये गये जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है. वहीँ पुलिस मामले में आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है और प्रकरण में विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By- Umesh Singh, Chandauli.