अतीक अहमद के शार्पशूटर को शरण देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में असलहा बरामद

अतीक अहमद के शार्पशूटर को शरण देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में असलहा बरामद

CRIME UP Special News

कौशांबी (जनमत ) :- ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी से है जहाँ कौशांबी जिले की पुलिस ने अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के गाँव में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने शूटर अब्दुल कवी को शरण देने वाले पांच  आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी 50 हजार रुपये के इनमिया फरार अभियुक्त अब्दुल कवी और उसके भाई अब्दुल वली को शरण देते थे। इनके पास से 9 असलहे बरामद किया गया है।


आपको बता दे , प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार 50 हजार के इनमिया अभियुक्त अब्दुल कवी और उसके सगे भाई फरार अब्दुल वली को गाँव के ही कुछ लोग शरण देते हैं तथा इन लोग के पास कुछ असलहे भी मौजूद हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह 3 सीओ, दस थानाध्यक्ष, एक सेक्शन पीएसी और भारी पुलिस फोर्स के साथ बाद अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के गाँव भाखान्दा उपरहार में सर्च ऑपरेशन चलाया।

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने पूरे गाँव को कई सेक्टरों में बांटकर कांबिंग शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने फरार अब्दुल कवी और उनके भाई अब्दुल वली को शरण देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने भाखान्दा उपरहार के रहने वाले निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद 45 वर्ष, शाहिद उर्फ राजू पुत्र अब्दुल रशीद 35 वर्ष, मो0 असलम पुत्र अब्दुल सलाम 30 वर्ष, डिढ़वा कटइया गाँव के अजमल पुत्र जुल्फकार 45 और बेरुई गाँव के रहने वाले बिलाल पुत्र लियाकत अली को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तीन अदद SBBL बन्दूक 12 बोर, तीन अदद DBBL बन्दूक 12 बोर, दो अदद रायफल 315 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, 12 बोर के कुल 69 अदद जिन्दा कारतूस और 315 बोर के कुल 24 अदद जिन्दा कारतूस व सात अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट पर कार्रवाई की जाएगी।


 बता दे,  कि सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के भाखान्दा उपरहार के रहने वाला अब्दुल कवि बाहुबली अतीक अहमद का शार्पशूटर है। 25 जनवरी 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा कर भगोड़ा पहले ही करार दे चुकी है। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो गनर की सरेराह हत्या होने के बाद प्रशासन लागतार कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में 3 मार्च को जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस फ़ोर्स बाबा का बुलडोज़र लेकर भाखान्दा गाँव स्थित अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि के घर पहुँच गयी थी। जहाँ बाबा का बुलडोजर शूटर अब्दुल कवि के मकान पर गरजने लगा और देखते ही देखते आलीशान मकान को ज़मी दोज़ कर मिट्टी में मिला दिया गया था। इस दौरान पुलिस को घर के अंदर ने भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ था।

जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और अब्दुल कवि समेत उनके भाई अब्दुल गनी, अब्दुल हई अब्दुल मुगनी, अब्दुल कादिर, अब्दुल वली और भाई की पत्नियां फैजिया बानो, कनीज फातमा, बुसरा खातून, शाहीन बानो, फैजिया बानो और अब्दुल कवि के पिता अब्दुल गनी के खिलाफ आयुध अधिनियम 1959 की धारा 3/4/25 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4/5 में मुकदमा दर्ज किया था। 11 मार्च को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Reported By :- Rahul Bhatt


Published By :- Vishal Mishra