लोकसभा चुनाव से पूर्व अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

CRIME

एटा/जनमत। जनपदीय पुलिस की लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही में शस्त्र फैक्ट्री चलाते एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को 25 निर्मित तमंचे और 8 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना निधौली कलां पुलिस तथा जनपदीय स्वॉट व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक शातिर अवैध असलहा तस्कर पूरन पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम भिसी मिर्जापुर थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस जो थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस के हिस्ट्रीशीटर है जिसको 23 अवैध तमंचा बने, एक अवैध रायफल, 1 पौनिया, 8 अर्द्धनिर्मित तमंचा, 2 भरे व तीन खाली कारतूस, 13 नाल तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ ग्राम नगला गोदी ईशन नदी के पुल से थोड़ी दूर सुनसान झाड़ियों में से गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त कमलेश पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम भिसी मिर्जापुर थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस झाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकला।

आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो पूर्व में अन्य जनपदों से भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री़ के मामलों में जेल जा चुके हैं। आरोपी पुराने तथा खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते हैं। अभियुक्तगण सिकन्द्राराऊ, जलेसर, कासगंज, एटा तथा आसपास के जनपदों में तमंचे बनाकर बेचने का कार्य करते हैं और तमंचे बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक जेपी अशोक, निरीक्षक अपराध गोविन्द सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल वीरेन्द्र कसाना, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार और प्रभारी स्वॉट टीम से उपनिरीक्षक एस के निगम, हेड कांस्टेबल समय सिंह, हेड कांस्टेबल रियाज खान, हेड कांस्टेबल विष्णु गोस्वामी, कांस्टेबल उमंग चौधरी, कांस्टेबल शीषपाल और सर्विलांस टीम से हेड कांस्टेबल अमित तौमर और कांस्टेबल जितेंद्र राघव मौजूद रहें।

Report by – Nand Kumar

Published by – Manoj Kumar