कारोबारी जगत में देखे को मिली “मजबूती”…

अर्थ जगत

 अर्थजगत (जनमत) :-   कारोबारी जगत हफ्ते के पहले दिन कुछ संभला हुआ नज़र आया.    सोमवार को बाजार में शुरुआती गिरावट देखने के बाद सेंसेक्स में 300 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी भी संभलकर 15800 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है। सोमवार को शुरुआती झटकों के बाद सेंसेक्स  326.84 (0.62%) अंक ऊपर चढ़कर 53,234.77 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83.30 अंक चढ़कर 15835.35 पर बंद हुआ।

इससे पहले, ग्लोबल बाजारों में मंदी की रुख के कारण सोमवार को जब बाजार खुले तो भारतीय शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। इस दौरान, निफ्टी मेटल्स इंडेक्स में 1.2 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। कोमोडिटीज बाजार में मंदी की आशंका के कारण आयरन ओर स्टील की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है। इस बीच बाजार में टाटा पावर के शेयरो में लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। सोमवार को डीमार्ट के शेयरों में भी तीन प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..