RML आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ने ETP KLD का किया उद्घाटन

अर्थ जगत

लखनऊ/जनमत/08 जनवरी 2025 आज दिनांक 08.01.2025 को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में एस0टी0पी0 (80 के0एल0डी0) एवं ई0टी0पी0 (10 के0एल0डी0) का उद्घाटन प्रो0 (डा0) सी0एम0 सिंह, निदेशक डा0रा0म0लो0आ0सं0 के कर कमलों द्वारा किया गया.  जिसमें चिकित्स अधीक्षक डा0 श्रीकेश सिंह, विभागाध्यक्ष आब्स एण्ड गायनी डा0 नीतू सिंह, श्री यू0सी0 सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के अधिशासी अभियन्ता श्री उमानाथ शुक्ला, नर्सिंग अधीक्षिका एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहें.  मौके पर उपस्थिति कम्पनी सेवियर एनवायर ओटेक के प्रतिनिधि श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि इस प्लाण्ट का कार्य अस्पताल से निकले दूषित जल को शुद्ध करना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है.