लखनऊ (जनमत)-: उत्तर प्रदेश में बालू ,मौरंग और गिटी के दामों में अचानक आये उछाल में दस रुपये प्रति घनफीट की तेजी आई है।यानि एक हजार घनफीट भवन सामग्री में दस हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। कारोबारियों का मानना है कि पहले ट्रकाें में एक हजार घनफीट सामग्री आती थी अब सख्ती के बाद यह तीनों भवन सामग्री 650 घनफीट ही आ रही है। इससे मार्केट में उछाल आया है|शासन की शाख्ती पर बडाये गए दामों पर पहले ट्रकों में एक हज़ार प्रतिघनफिट सामग्री आती थी | अब यह तीनो भवन सामग्री ६५० घनफिट पे आ रही है |
कीमत पहले अभी की कीमत
- गिट्टी 55,000 65,000
- मौरंग का ट्रक 55,000 65,000
- बालू का ट्रक 25,000 35,000
ईंट कीमत पहले अब रुपये में प्रति हजार ईंट
- अव्वल 8,000 9,000
- नंबर दो 7,000 8,000
- पीला 4,500 5,000
- सरिया, सीमेंट के भाव में कमी अभी भी है | ओवरलोडिंग के चलते अचानक मौरंग, गिट्टी और ईंट की कीमतों ने फिर से तेजी पकड़ी है। इसमें करीब दस रुपये प्रति घनफीट का इजाफा हुआ है। ट्रक पर दस हजार रुपया अधिक देना पड़ रहा है।