अब पूर्व मिस यूनिवर्स भी रचाएँगी हाथो में मेहँदी….

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत):अभी हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री  प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड निक से सगाई की हालंकि उनके और उनके बॉयफ्रेंड की उम्र में बड़ा अंतर है जिसे लेकर चर्चाओं का बाज़ार भी गर्म था. अब इस कड़ी में पूर्व मिस यूनिवर्स (सुष्मिता सेन) ने भी शादी का मन बना लिया है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन की जिंदगी फिर से प्यार की डगर पर चल पड़ी हैं. इसका इशारा उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिये किया हैं. हाल में सुष्मिता को मॉडल रोहमन शाल के साथ कई बार देखा गया हैं. इन दोनों की फ़ोटो भी वायरल हुई, जिसके बाद से इन दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा.

वही अब  सुष्मिता ने रोहमन के साथ एक फ़ोटो पोस्ट की हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा हैं-‘लव ऑफ लाइफ’. ये फ़ोटो ताजमहल के बाहर की फ़ोटो हैं, जिसे इन्स्टाग्राम पर साझा किया गया हैं. हाल ही में हुए मुम्बई फैसन वीक में भी सुष्मिता अपनी दोनों बच्चियों और रोहमन के साथ बैठी हुई नजर आई थी. सुष्मिता 42 वर्ष की हैं और सिंगल मदर हैं, जबकि  रोहमन 27 वर्ष के हैं वही दोनों की उम्र में 15 वर्ष का फासला हैं

ये भी पढ़े –

47 साल में रोहित ने बनाया विश्व रिकॉर्ड