मनोरंजन जगत (जनमत) :- हिंदी सिनेमा के इतिहास में यूँ तो कई सितारों आयें और गएँ और यह सिलसिला भी ज़ारी रहेगा लेकिन अपने किरदार को जीवंत कर देने वाले और बेहतरीन लेखक और अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है की वह 81 साल के थे। वहीँ इस खबर की पुष्टि अभिनेता के बेटे सरफराज ने की है। हालाँकि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।
यह भी पढ़े- उत्तर कोरिया ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ अमेरिका को धमकाया…
वहीँ इस दुःख भरी खबर से बॉलीवुड में जहाँ गम का माहौल है वहीँ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बिग बी ने लिखा- कादर खान का निधन.. बेहद दु:खद और निराशाजनक समाचार.. मेरी प्रार्थना और संवेदना। एक शानदार मंच कलाकार दयालु और निपुण प्रतिभा के धनी। इसी के साथ ही केंद्रीय मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने उनके निधन पर भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- अगर आपने 80-90 के दशक में कादर खान साहब को देखा है तो आप उनके मैजिक को जानते होंगे। हालाँकि अभिनेता हम सभी के जेहन में सैदाव जीवित रहेंगे इनके किरदार इनकी यादगार को हमेशा जिन्दा रखेंगे.. हमारी ओर से “अभिनय के दुनिया के जादूगर” को सत सत नमन….!!