मनोरंजन (जनमत) :- हिंदी फिल्म जगत की पहली महिला सुपरस्टार दिवंगत श्रीदेवी का आज 55वां जन्मदिन है. श्रीदेवी वास्तव में अभिनेत्री ही नहीं बल्कि देश की पहली महिला सुपरस्टार होने के साथ ही एक बेहतरीन अदाकारा भी थी. जिनकी कमी बॉलीवुड कभी नहीं भूलेगा. महान अदाकारा का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था। उनकी एक बहन श्रीलता और दो सौतेले भाई आनंद और सतीश हैं।
आपको यह जानकार बेहद हैरानी होगी की श्रीदेवी कभी स्कूल नहीं गईं, इसका उन्हें सारी जिंदगी मलाल रहा। इसलिए वे चाहती थीं कि उनकी दोनों बेटियां फिल्मों में आने से पहले पढ़ाई पूरी करें। उनका बचपन का नाम श्रीअम्मा यंगर अयप्पन था। उनके पिता अय्यपन एक वकील थे। उनकी मां का नाम राजेश्वरी था और आंध्रप्रदेश की रहने वाली थीं। उन्हें तमिल और तेलुगु का बहुत अच्छा ज्ञान था। वे जितनी अच्छी हिन्दी बोलती थीं, उससे कहीं ज्यादा अच्छी उनकी इंगलिश थी। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में बतौर बाल कलाकार की थी. बॉलीवुड के साथ ही उनके चाहने वालो को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी.