इस अभिनेता के साथ काम करना पसंद है: धकधक गर्ल

मनोरंजन

मुंबई(जनमत). धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का कहना है कि उन्हें किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करना सबसे अच्छा लगता है।माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के दौरान खान त्रिमूर्ति शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों के साथ काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा शाहरुख के साथ काम करके लगा।

उन्होंने कहा , “मैंने आमिर के साथ दो फिल्में की हैं। वह लवली को-स्टार हैं। सलमान भी, लेकिन मेरी शाहरुख के साथ अच्छी जमती है। शाहरूख का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वो जेंटलमैन हैं। उल्लेखनीय है कि माधुरी ने शाहरुख के साथ ‘अंजाम’ , ‘कोयला’, ‘दिल तो पागल है’ , ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘देवदास’ में काम किया है। वहीं आमिर के साथ उन्होंने ‘दिल’ और ‘दीवाना मुझ सा नहीं’ और सलमान के साथ ‘साजन’ , ‘दिल तेरा आशिक’ , ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में काम किया है।