देश/विदेश (जनमत) :- अभिनेता सौरभ शुक्ला की लाजवाब एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. ये अपने किरदारों को लेकर हमेशा से लोगों की तारीफें बटोरते रहें हैं. वहीँ बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान बुरी तरह गुस्सा आ गया। इसके बाद सौरभ ने खुद को वैनिटी वैन में 5 घंटे तक बंद रखा। सौरभ शुक्ला ने हाल ही में जिमी शेरगिल और माही गिल के साथ फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म की कहानी ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘उड़ान’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्म लिखने वाले राइटर दिलीप शुक्ला ने लिखी है। इसके बाद उन्होंने सेट पर जमकर हंगामा किया। वो किसी बात से इतना नाराज हो गए कि फिल्म के राइटर को जमकर लताड़ा और गालियां दीं।
बताया जा रहा है की सौरभ कहानी समझकर अपने हिसाब से डायलॉग डिलीवरी कर रहे थे, लेकिन दिलीप ने सौरभ के साथ भी दबंगई दिखानी शुरू कर दी। सौरभ को ये पसंद नहीं आया और वो गुस्सा हो गए। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सौरभ शुक्ला ने दिलीप को जमकर गालियां भी दीं। इस झगड़े के बाद सौरभ शुक्ला ने खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया. उन्होंने ऐसे माहौल के बीच काम करने से साफ इनकार कर दिया। बाद में निर्माता के कहने पर सौरभ राजी हुए। इस फिल्म के सेट पर दिलीप, अभिनेता सौरभ शुक्ला को एक्टिंग करते हुए सिखाने लगे कि फिल्म का डायलॉग कैसे बोलना है।