खिलाड़ी कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया बड़ा ऐलान,देगे इतने करोड़ रुपए

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत): बालीवुड के एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार(खेलाडी कुमार) ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना राखी है| अपने करियर में ‘अजनबी’, मोहरा,गरम मसाला, और ‘सिंह इज किंग’ जैसी हिट  कॉमेडी फिल्में दे चुके अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि बॉलीवुड में काम करने के तरीके ने उन्हें कठिन समय से उबरने में उनकी मदद की और एक दर्जन से अधिक फ्लाप फिल्में देने के बावजूद निर्माताओं ने उनपर भरोसा किया। अक्षय कुमार ने कहा, फ्लॉप फिल्में मुझे परेशान नहीं करती हैं, मैं अपनी अगली फिल्म में और ज्यादा मेहनत करता हूं। अभी हाल ही में जहां 4 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा  कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती  हमला आतंकवादीयों द्वारा किया गया, जिसमें 49 सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। वहीँ दूसरी तरफ देश की सेना ने इस मामले में आतंकवादियों पर लगाम लगाने का काम शुरू कर दिया है|

वही बॉलीवुड के खिलाडी अकी (अक्षय कुमार) ने शहीदों के परिवार के लिए  पांच करोड़ रुपए की रकम दी थी। इस समय भारत बाढ़ से प्रभावित हैं असम राज्य काफी बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं और कई लोग  अब तर मर चुके हैं| इसी बात को लेकर बुधवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए ऐलान किया है कि वो असम बाढ़ पीड़ितों  को एक  करोड़ रुपए की मदद देगे। खिलाडी कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा की …’असम में जिस तरह से बाढ़ के  कारण इतना नुकसान हुआ है वो काफी दर्दनाक है। मैं इस घड़ी में सीएम फंड में एक  करोड़ रुपए देने  की इच्छा रखता हूं और आशा करता हूं कि और भी लोग आगे आएंगे’।