बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री’ का जलवा बरकरार

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत).श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है इस फ्लिम में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने अच्छा अभिनय किया है. इसे केवल 1950 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. इस की कमाई अब 125.57 करोड़ 80 लाख रुपए का कलेक्शन मिल चुका है और अब स्त्री का लाइफ़ टाइम संग्रह 125 करोड़ को पार कर गया है। इसी के साथ यह फिल्म सुपरहिट हो गई है।

अमर कौशिक की ये हॉरर कॉमेडी करीब 30 करोड़ में बनी है। ‘स्त्री’ 2018 की नौवीं फ़िल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची है।इस फिल्म में राजकुमार राव टेलर के किरदार में हैं। फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर हैं ।

2018 में ‘स्त्री’ से पहले 8 फ़िल्में 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर चुकी हैं. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म के जरिए यह बात साबित कर दी है कि अगर  अप के पास हुनर है तो फिर सामने कोई भी हो सफलता जरूर मिलती है।

फिल्म की कहानी को चंदेरी में दिखाया गया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज की भी अहम भूमिका है। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए के आसपास का है और कलेक्शन धुआंधार। ये राजकुमार राव के फिल्मी जीवन की पहली 100 करोड़ी फिल्म (हीरो के तौर पर) है और श्रद्धा कपूर की तीसरी।

ये फिल्म कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। करीब दो घंटे सात मिनिट की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज की भी अहम भूमिका है।

 ये भी पढ़े –

इस पूर्व खिलाड़ी ने एशिया कप जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया