मनोरंजन जगत (जनमत) :-मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक एकता कपूर को अक्सर उनके शोज या फिल्मों के कॉन्टेंट को लेकर क्रिटिसाइज किया है। वे अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। उन्होंने कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की काफ़ी फैमस हुआ था जो अज भी लोगो के जहन में बसा हैं|
वही जब मुंबई में एक चर्चा के दौरान एकता कपूर से उनसे जब ये पूछा गया कि वह जो आलोचना सुनती हैं उस पर कुछ कहना चाहेंगी? इस पर एकता ने जवाब दिया कि, ‘मुझे सेक्स दिखाकर बहुत खुशी होती है। ऑन-स्क्रीन सेक्स दिखाने में कोई समस्या नहीं है और हमें सेक्स को ले कर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
मुझे इस बात पर दुःख होता हैं की हमारे देश में सबसे बड़ी समस्या यह है की हमारे खाने के दांत दूसरे हैं और दिखाने के दुसरे होते हैं हमें बिना सहमति के सेक्स और सेक्स क्राइम से दिक्कत होनी चाहिए। न की हमें सेक्स के नाम से ही समस्या होनी चाहिए’ एकता आगे बोलती हैं, ‘जहां तक अंधविश्वास की बात है तो नागिन एक फैंटेसी शो है।
मुझे हैरी पॉटर और गेम ऑफ थ्रोन्स बहुत अच्छा लगा। हम वैसे इफेक्ट्स नहीं दे क्योंकि हमारा बजट उनके बजट से कम है जिस दिन हमें उनके जैसा बजट मिलेगा तो हम उनके लेवल तक पहुच जाये गे|
एकता कपूर भारतीय फिल्म अभिनेता जीतेन्द्र कपूर और माता शोभा कपूर की बेटी है, इनके छोटे भाई का नाम तुषार कपूर है, तुषार भी एक फिल्म अभिनेता हैं। तुषार अपनी बहन एकता कपूर के द्वारा निर्देशित फिल्म “क्या कूल हैं हम” में काम किया था|
ये भी पड़े-