मनोरंजन जगत (जनमत) :- अपनी जादुई आवाज से लोगो का मनमोह लेने वाले लोकप्रिय बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम की दीवानगी जहाँ लोगो के दिलो पर चढ़कर बोलती हैं वहीँ दूसरी तरफ इस गायक ने एक नया मुकाम हासिल किया है. इस गायक ने दुनियाभर के गायकों को पीछे छोड़ लंदन में ब्रिटेन के वार्षिक 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड को न सिर्फ जीता बल्कि अपने देश का नाम भी रोशन किया है. निगम ने समारोह में अपने भाषण में कहा कि ‘इस पुरस्कार के लिए मुझे चुने जाने के लिए आपका आभारी हूँ.
आपको बता दे की इस अवार्ड का नामांकन 22 विभिन्न देशों से थे और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि मुझे इस सम्मान के लिए चुना गया। 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड्स ब्रिटेन के भारतीय मूल के उद्यमी और स्क्वॉयर वाटरमेलन लिमिटेड के सह-संस्थापक तरुण गुलाटी और प्रीति राणा का विचार हैं। इस पुरस्कार समारोह में दुनिया भर से चुने गए सैकड़ों नामांकन में कई श्रेणियों के विजेताओं के बीच में सोनू निगम का नाम भी था। इसके बाद 21वीं सदी का आइकन अवार्ड से सोनू निगम को नवाज़ा गया है.
Posted By :- Ankush Pal