मुंबई(Janmat News): Amitabh Bachchan की ज्यादातर फिल्में उनके फैंस को याद होंगी। खास तौर पर फिल्म ‘हम’ और उसका गीत ‘जुम्मा… चुम्मा दे दे’। अगर गीत याद है तो आपको Kimi Katkar किमी काटकर भी याद होंगी। ‘हम’ फिल्म का यह सुपरहिट गीत अमिताभ बच्चन और किमी पर ही फिल्माया गया था। 1991 में आई इस फिल्म के बाद किमी बमुश्किल तीन, चार फिल्मों में दिखाई दीं और फिर गायब हो गयीं। इस खबर में किमी काटकर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं-
11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर का करियर बहुत ही छोटा रहा है लेकिन उन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं और जिस तरह से उनका करियर ग्राफ रहा है वो उस समय के लिहाज से काफी बिंदास था। लेकिन, यह शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि वे अचानक से फिल्मी दुनिया को दूर छोड़कर चली गईं थीं।
1985 में ‘पत्थर दिल’ फिल्म से किमी ने सहायक अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उसके बाद उसी साल वो ‘टार्ज़न’ में नजर आयीं। उस फिल्म में किमी अपने बोल्ड दृश्यों के लिए आज भी याद की जाती हैं। इसके बाद तो उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया। ‘वर्दी’, ‘दरिया दिल’, ‘मर्द की जुबां’, ‘मेरा दिल’, ‘गैर कानूनी’ ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘शेरदिल’, ‘ज़ुल्म की हुकुमत’ जैसी फिल्मों में वो नज़र आयीं।
खास बात यह भी थी कि किमी की खूबसूरती के बहुत चर्चे हुआ करते। बड़े परदे पर भी वो काफी बिंदास नजर आतीं। अगर आज की बात करें तो अपने दौर की सेंसेशन और हॉट एक्ट्रेस किमी को आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।
किमी ने जब अमिताभ बच्चन के साथ ‘हम’ में जुम्मा के किरदार में काम किया और जब ‘जुम्मा… चुम्मा दे दे’ गीत उन पर फिल्माया गया तो वो गीत सबके जुबां पर चढ़ गया था। वहां से उनका करियर एक नयी उंचाई छू सकता था। लेकिन, इसके बाद उन्होंने बहुत सोच-समझ कर फिल्में करनी शुरू कर दीं। उनकी आख़िरी फिल्म ‘हमला’ थी जो 1992 में आई थी।
फोटोग्राफर और एड प्रोड्यूसर शांतनु श्योरे से शादी करने के बाद फिर वो कभी फिल्मों में नहीं दिखीं और उसके बाद वो लम्बे समय के लिए ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गयीं। वर्तमान में वो पुणे में अपने पति और इकलौते बेटे के साथ रहती हैं।
Posted By: Priyamvada M