बॉलीवुड (जनमत) : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से ज्यादा चर्चा उनकी फिल्म “छपाक” की हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले विवादों से घिर गई। जिसकी वजह दीपिका पादुकोण के दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होना था।
फिल्म का सबसे ज्यादा विरोध BJP ने किया।अब इसी पार्टी की नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने फिल्म को लेकर अपनी राय बताई है। हेमा ने कहा कि कोई फिल्म कलाकार बड़ी मेहनत से बनाता है। वह चाहता है उसकी फिल्मों को दर्शक देखें। इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए।
बता दें कि फिल्म के रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वो घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिली और हमले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। हालांकि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। दीपिका के जेएनयू जाने से लोग उनकी फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू कर दिया था।इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा था।जिसके चलते अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को फायदा मिल गया।