देश का सबसे बड़ा ‘ब्लड बैंक ऐप’ शुरू करेंगे “सोनू सूद”…

मनोरंजन

मनोरंजन जगत  (जनमत):- दौलत और शोहरत कमाना बड़ी बात नहीं हैं जितना की किसी की मदद करना हैं, इसी कड़ी में हाल के कोरोना काल से लेकर वर्तमान मैं भी लगातार लोगो की सहायता करने के लिए संकल्पित बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार समाज के लिए मदद की मिसाल पेश कर रहें हैं, इसी के तहत सोनू सूद ने एक नेक पहल शुरू की है. वो जल्द ही ‘सोनू फ़ॉर यू’ नाम से एक ब्लड बैंक ऐप‘ शुरू करने जा रहे हैं. इसे एक बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा.

वहीँ जानकारी के मुताबिक ये ‘ब्लड बैंक’ इसी ऐप के ज़रिये संचालित किया जायेगा. दावा है कि ये देश का सबसे बड़ा ‘ब्लड बैंक’ होगा. इस ऐप के ज़रिए सोनू का मकसद रक्तदाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना है, जिन्हें खून की तत्काल ज़रूरत होती है. इसकी मदद से जिसे खून की ज़रूरत वो तत्काल ब्लड डोनर खोज सकता है. इसके साथ ही वो ब्लड डोनर को रिक्वेस्ट भी भेज सकता है. इसके बाद डोनर अस्पताल जाकर रक्तदान कर सकता है. सोनू सूद ने आगे कहा, ‘अगर कोई डोनर मिल भी जाता है तो उसके बाद की प्रक्रिया बेहद जटिल है. इसी के साथ ही बकौल सोनू सूद रेयर ब्लड ग्रुप के मामले में तो और अधिक समय लग जाता है. यही वजह है कि हमारे देश में हर साल 12,000 मरीज़ों की मौत समय पर खून न मिल पाने के कारण हो जाती है. इस ऐप के ज़रिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि हमारे ’20 मिनट’किसी की जान बचा सकते हैं.’ किसी विशेष ब्लड ग्रुप के खून की खोज में ‘ब्लड बैंक’ जाने और ब्लड प्राप्त करने में काफ़ी समय लग जाता है. रेयर ब्लड ग्रुप के मामले में तो और अधिक समय लग जाता है. यही वजह है कि हमारे देश में हर साल 12,000 मरीज़ों की मौत समय पर खून न मिल पाने के कारण हो जाती है. इससे कई ज़रुरत मंदों को जहाँ समय से मदद मिलेगी वहीँ लोगो की जान भी बच जाएगी.

PUBLISHED BY:- ANKUSHPAL..

SPECIAL DESK.