#MeToo को ले कर इस अभिनेता साझा किया अपना दर्द

मनोरंजन

मनोरंजन जगत (जनमत) :-  #MeToo  अभियान ने जहाँ भारत  की बॉलीवुड इंडस्ट्री के काले चेहरे को सबके सामने उजागर किया और इस अभियान में  महिलाओं ने  आगे  आकर अपनी आपबीती से सभी को अवगत कराया और इसके साथ ही खुद के साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया। वहीं कई बड़े नाम इन आरोपों में घिरे हैं। जिसमे बड़े फिल्म डायरेक्टर और फ़िल्मी दुनिया की कई जान्ने माने  नमो को कटघरें में खड़ा कर दिया.

वही मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में एक कार्यक्रम में जब फिल्म कलाकार जैकी श्रॉफ से संवाददाताओं ने #MeToo  के बारे में पूछा तो जैकी श्रॉफ ने कहा की #MeToo  का यह संपूर्ण मिशन बहुत ही दुखदाई हैl दोनों तरफ मेरे ही लोग हैं, जो लोग इस विषय पर प्रतिक्रिया दे रहे हैंl उन्हें यह समझना चाहिए कि कोई भी बात कहने से पहले अपने आप को आईने में देख लेना चाहिए क्योंकि दूसरों पर कीचड़ उछालने में लोगों को बहुत मजा आता हैl

गौरतलब है कि कई महिला कलाकारों ने निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया हैl इस तहत कई दिग्गज बॉलीवुड कलाकारों के नाम उजागर हुए हैं और उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है।

ज्यादातर अभिनेत्रियों ने तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में अपनी बात रखी है और कहा है कि इस मामले की तह तक पंहुचना जरूरी है, ताकि न्याय हो सके। वही महाराष्ट्र में राज ठाकरे और शिवसेना जैसी दलों ने नाना पाटेकर को सपोर्ट किया हैं

ये भी पढ़े –

ग्रेजुएट्स के लिए निकली बम्पर सरकारी नौकरी