#MeToo पर इस अभिनेत्री ने साझा किया अपना बयान

मनोरंजन

मनोरंजन जगत (जनमत) :-  इस समय देश में #MeToo  अभियान   ने जहाँ भारत  की बॉलीवुड इंडस्ट्री के काले चेहरे को सबके सामने उजागर किया और इस अभियान में  महिलाओं ने आगे आकर अपनी आपबीती से सभी को अवगत कराया और इसके साथ ही खुद के साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया। वहीं कई बड़े नाम इन आरोपों में घिरे हैं। जिसमे बड़े फिल्म डायरेक्टर और फ़िल्मी दुनिया की कई जान्ने माने  नमो को कटघरें में खड़ा कर दिया|

वही अब इस #MeToo   अभियान को ले कर  अभिनेत्री और डांसर मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया की , ‘‘मुझे ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। मैं लोगों की बातों को सुन रही हूं। मुझे लगता है कि बदलाव की अपेक्षा इसे लेकर शोरशराबा कहीं ज्यादा है।’’हालांकि, मलाइका का कहना है कि इस अभियान को फिलहाल अभी बहुत दूर जाना है।

गौरतलब है कि कई महिला कलाकारों ने निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया हैl इस तहत कई दिग्गज बॉलीवुड कलाकारों के नाम उजागर हुए हैं और उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है।

ज्यादातर अभिनेत्रियों ने तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में अपनी बात रखी है और कहा है कि इस मामले की तह तक पंहुचना जरूरी है, ताकि न्याय हो सके। वही महाराष्ट्र में राज ठाकरे और शिवसेना जैसी दलों ने नाना पाटेकर को सपोर्ट किया हैं

ये भी पढ़े –

भारत के कई प्रान्तों से ब्रह्म भट्ट ब्राहमण सभा के प्रतिनिधि होंगे लखनऊ सम्मेलन में सम्मिलित-