कैब ड्राईवर के समर्थन में आई “राखी सावंत”….युवती को किया “चैलेंज”….

मनोरंजन

लखनऊ (जनमत) :-  यूपी की  राजधानी लखनऊ में  हाल ही में प्रियदर्शिनी यादव नाम की एक लड़की ने सरेराह एक कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी थी। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और वायरल हो गया। आपको बता दे कि ‘लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे पर लड़की ने एक उबर कैब चालक की सरेराह पिटाई कर दी थी और आरोप लगाया था कि ड्राईवर ने उसे गाडी से टक्कर मार दी. जिसके बाद  बीच चौराहे पर लगतार ये तमाशा जारी रहा । वायरल वीडियो में प्रियदर्शिनी कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए नजर आई थी। उसके खिलाफ लूट, चोट पहुंचाने और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया। वहीं, अब राखी सावंत कैब ड्राइवर के सपॉर्ट में आ गई हैं और वीडियो शेयर कर मारपीट करने वाली लड़की को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

वीडियो में राखी ने युवती से कहा कि तुम्हें कराटे खेलने का इतना शौक है तो आओ मेरे भाई ग्रेट खली से आकर दो-दो हाथ करो। कहा – लड़की के लिए कानून बनाया है तो इसका फायदा न उठाओ। किसी को भी इस तरह से बीच सड़क पर कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। किसी भी लड़की को ऐसे दादागीरी नहीं करनी चाहिए। राखी ने पौने दो मिनट के इस वीडियो में चालक को पीटने वाली युवती पर जमकर भड़ास निकाली। इसके साथ ही देशवासियों से पीड़ित चालक को सम्मान देने की गुजारिश की है।हालाँकि इस दौरान  जब कुछ लोग युवक को बचाने का प्रयास करते हैं तो लड़की उन पर भी चिल्लाती है। शिकायतकर्ता कैब ड्राइवर सहादत अली ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि लड़की ने बिना गलती के उसे थप्पड़े मारे, उसका मोबाइल फोन तोड़ा और कार के डैशबोर्ड से 600 रुपये भी लूट लिए। इस दौरान युवक को मानसिक पीड़ा  पहुची है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…