मनोरंजन जगत (जनमत)फिल्मों :- कोरोना वायरस की वजह से इस बार पुरस्कारों की घोषणा देर से हुई है। इस साल कुल 461 फीचर को राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए रखा गया था।नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाली इन पुरस्कारों की घोषणा की जानकारी पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी है। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो रही है।
आपको बता दें 2019 के पुरस्कारों की घोषणा इस बार की जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है। छिछोरे फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज मुख्य किरदार में नजर आए थे। निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसी के साथ ही फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार जीतने में भी सफल रही है, ये कहीं न कहीं इस फिल्म की संवेदन शील विषय की गंभीरता को देखते हुए ही किया गया हैं जो की अवसाद से जुडी हुई थी.
POSTED BY:- ANKUSH PAL..