मनोरंजन(जनमत):- ये एक दुनिया का सब से बड़ा कड़वा सच है कि जब लोग आपको खूब पसंद करते हैं तो वो आप को जमीं से उठाकर आसमान पर बिठा देते हैं और वही जब लोग आप को भूल जाते हैं तो कोई भी आप की कोई भी खोज खबर नहीं लेता| जी है ये बात जितनी सच है उतनी ही कड़वी है| आज हम आप को बॉलीवुड के उन सितारों के बारे मै बता रहे है जीनो ने एक समय फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया लेकिन फिर उनकी हालत ऐसी हुई कि लोग उन्हें पहचान न सके।
सतीश कौल
कभी पंजाबी फिल्मों की दुनिया पर राज करने के बाद बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के सुपर स्टार दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके अभिनेता सतीश कौल बेहद आर्थिक तंगी के बीच अपना जीवन गुजा राहे है। आप को बता दे सतीश कौल के पास जो भी अपने जीवन की जमा-पूंजी थी वो एक बिजनेस में डूब गए। इसके बाद उनकी हालत ऐसी बिगड़ी कि अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं सतीश कौल ने बॉलीवुड के किंग खांन शाहरुख खांन के साथ सर्कस सीरियल में काम किया था|
सवी सिद्धू
सवी सिद्धू का पूरा नाम त्रिलोचन सिंह सिद्धू है| इन्होने फ़िल्म “ब्लैक फ्राइडे”, “गुलाल” और “पटियाला हाउस” जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकें है| पर बॉलीवुड मै ये भी बहुत टाइम तक चल नहीं सके| वही उन की जीवन में एक ऐसा भी पल आया जब उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी और बाद में अपने घर का खर्च चलाने के लिए मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे है| हालांकि बॉलीवुड में जब इस बात की खबर लगी तो कई अभिनेता उनके सहायता में खड़े हुए थे। एक समय ऐसा था जब सवी के पास काम की बिल कुल भी कमी नहीं थी|
पूजा डडवाल
बॉलीवुड में कब किसका वक्त पलट जाए ये कहा नहीं जा सकता| आज हम सब से पहले बात कर रहे है बॉलीवुड के दबंग सलमान खांन के साथ वर्ष 1995 में फिल्म वीरगति से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिन की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह अपना टीबी और फेफड़ों का इलाज तक नहीं करा पा रही थीं। जब इस बात की खबर सलमान खांन को लगी तो वो मदद के लिए आगे आए। सलमान खांन ने पूजा डडवाल की मदत की| पूजा डडवाल अब ठीक हो गई हैं।
महेश आनंद
फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित विलेन रहे महेश आनंद का मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर में 57 वर्ष में निधनं हो गया था| जहां वो अकेले रहते थे। जानकारी के अनुसार उन्हें 18 वर्षो से बॉलीवुड में काम नहीं मिला था। महेश आनंद ने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, संजय दत्त जैसे बड़े अभिनेताओ के साथ काम किया था| सूत्रों का कहना है कि अभिनेता के पास रिक्शे से चलने तक के पैसे नहीं थे|
posted by:- Amitabh Chaubey