&TV के एमपी निवासी कलाकारों ने अपना क्षेत्रीय गौरव व्यक्त किया और शुभकामनाएं दीं

मनोरंजन

मध्यप्रदेश (जनमत):- हर साल 1 नवंबर को भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य मध्यप्रदेश अपना स्थापना दिवस मनाता है। मध्यप्रदेश के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर, एमपी निवासी एण्डटीवी के कलाकारों ने अपना क्षेत्रीय गौरव व्यक्त किया और इस खास दिन को साथ मिलकर मनाते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

यह कलाकार हैं- भोपाल की सारा खान (‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं‘ की देवी पालोमी), ग्वालियर की सारिका बहरोलिया (‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया), इंदौर की शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी) और कामना पाठक (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश)।

सारिका बहरोलिया ने कहा, ‘मेरी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, जब कोई मेरे होमटाउन ग्वालियर या मध्यप्रदेश का जिक्र करता है, क्योंकि दोनों ही मेरे दिल के बहुत करीब हैं! मुझे आज भी तानसेन म्यूजिक फेस्टिवल की भीड़, सिंधिया म्यूजियम की आश्चर्यजनक चीजें, तेली का मंदिर में प्रार्थना करना याद है। अभी मैं अपने घर से दूर हूँ, लेकिन मेरा दिल हमेशा मध्यप्रदेश में रहेगा। यह सचमुच हम सभी के लिये एक उल्लासपूर्ण क्षण है और मैं सभी को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामना देती हूँ।’’

सारा खान ने कहा, ‘‘एमपी को ‘भारत का दिल’ भी कहा जाता है, जहाँ वन्यजीवन, इतिहास, धर्म और प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। मैं भोपाल से हूँ, जिसे ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है। भोपाल में मुझे पसंद है सबसे अच्छी बहारदार खूबसूरती, हरियाली, अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन खाना और प्रदूषण-रहित वातावरण। दिलचस्प बात यह है कि मार्च 2020 में एक नागरिक धारणा सर्वेक्षण हुआ था, जिसमें भोपाल को भारत के शीर्ष पाँच रहने योग्य शहरों में जगह मिली। हमारे राज्य के स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मैं इंदौर में जन्मी और पली-बढ़ी हूँ। हमारा राज्य एमपी आर्किटेक्चर और स्मारकों से भरा है, सांची के स्तूप से लेकर खजुराहो की मूर्तियों तक, कला और शिल्प से जो गूढ़ता और कहानियाँ चित्रित की गईं हैं, वे बेमिसाल हैं! यह बताते हुए भी मुझे गर्व हो रहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने के नाते लगातार चैथे साल शीर्ष पर रहा। एमपी स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश के लोगों को मेरी शुभकामनाएं और बधाइयाँ।

अंत में कामना पाठक ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश निस्संदेह सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक है, जहाँ कई लुभावनी चीजें हैं- पर्यटन की विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर, वन्यजीवन, कला और संस्कृति, कविता से लेकर खाने के शौकीनों और खरीदारों का स्वर्ग होने तक। इंदौर और भोपाल देश के 10 सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार हैं और इंदौर उस सूची में सबसे ऊपर है। इंदौर से मेरे बचपन और बढ़ती उम्र के वर्षों की मीठी यादें जुड़ी हैं। हमारे राज्य के स्थापना दिवस पर मैं मध्यप्रदेश के लोगों को शुभकामना देती हूँ और कामना करती हूँ कि हमारा राज्य विकास की नई ऊँचाइयों को छूना जारी रखे।’’

Posted By:- Amitabh Chaubey