देश-विदेश (जनमत) :- हमारे देश में जहाँ लड़कियों की शादी में सबसे बड़ी बाधा दहेज़ है, जिसकी वजह से कई गरीब बेटियों की शादी नहीं हो पाती है, वहीँ हामारे पड़ोस में स्थित एक जगह ऐसी भी है, जहाँ लड़कियों को शादी के लिए भारी भरकम दहेज़ दिया जाता है. पडोसी देश चीन में महंगी शादी की सबसे बड़ी वजह लड़कियों की कम होती संख्या है। चीन में 100 महिलाओं पर 115 पुरुष हैं। इस वजह से लड़कों को जीवन साथी मिलना मुश्किल हो रहा है। शादी होने पर उन्हें दुल्हन के लिए महंगे उपहार खरीदने पड़ते हैं और काफी पैसा खर्च करना पड़ता है।
वहीँ इसी के चलते चीन के प्रशसन ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है. शादी में दिए जाने वाले दहेज की राशि तय कर दी गई है। ग्रामीण इलाकों में साढ़े 3 लाख रुपए और शहर में सवा दो लाख रुपए से ज्यादा दहेज नहीं दे सकेंगे। इसी के साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि शादियों के रिसेप्शन में अधिकतम 15 टेबल ही रखें. सरकारी दिशानिर्देशों के तहत शादी के तोहफे, मेहमानों की संख्या और रिसेप्शन पर होने वाले खर्च को तय किया गया है। हालाँकि इन शादियों में लड़कियों को लड़के के पक्ष की तरफ से भरी भरकम दहेज़ देना पड रहा था जिसके चलते शादियों का खर्च बढ़ता जा रहा था. इसी के चलते चीन के प्रशासन ने शादियों में खर्च की सीमा तय कर दी है.