देश- विदेश (जनमत) : आखिरकार पकिस्तान को अपना रहनुमा मिलने वाला है. अभी हाल ही में हुए चुनाव में अब तक के रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार बनाने के करीब दिख रही है. वहीँ 117 सीटों के साथ सबसे आगे है । वे बहुमत से 20 सीटें ही दूर हैं। यह अलग बात है की बहुमत के लिए 137 सीटें ज़रुरत ज़रूर होगी . दूसरी तरफ नवाज शरीफ के भाई के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही पाकिस्तान मुस्लिम लीग 60 तक पहुचने में ही हाफती नज़र आ रही हैं और अभी तक के रुझान के मुताबिक सबसे जयादा नुकशान उसी का नज़र आ रहा है. वहीँ तीसरी तरफ बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी आखिरी नंबर पर दिखाई दे रही है। इसके उम्मीदवार अभी तक 35 सीटों पर ही आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़े- बच्ची को बचाने के चलते गयी दो की जान….
सबसे ज्यादा झटका अगर किसी को लगा है तो वो है आतंकी हाफिज सईद ने जिसकी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक पार्टी का खाता भी नहीं कुल पाया और पकिस्तान ने भी हाफ़िज़ की पार्टी को सीरे से नकार दिया है वहीँ पीएमएल-एन, पीपीपी और पाक सरजमीं पार्टी ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया है. यह अलग बात है की पकिस्तान का चुनाव आयोग ऐसी किसी भी बात से इनकार कर रहा है.