एक्सक्लूसिव न्यूज़ (जनमत) :- हमारे देश में आज शादियों में कोई चीज सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में रहती है वो है “दहेज”… जिसकी वजह से कई शादियाँ या तो टूट जाती है या फिर अपने मुकाम तक ही नहीं पहुच पाती. जिसकी मांग के चलते आए दिन शादी टूटने की खबरें आती रहती हैं लेकिन किसी भी परिवार के लिए शादी वाले दिन ये कदम उठाना आसान नहीं होता है। हालाँकि ताज़ा मामला वास्तव में हैरान और परेशान दोनों कर देने वाला है.
मायानगरी मुंबई के निकट मालेगांव में दहेज़ से जुड़ा एक गंभीर मामला देखने को मिला. यहां एक शादी में शामिल होने के लिए मेहमान जैसे ही पहुचे तो विवाहस्थल पर कोई जश्न का माहौल ना देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां लोगों को ना तो कोई पंडाल दिखा और ना ही किसी तरह की सजावट। लेकिन इस जगह पर एक ब्लैकबोर्ड लगा हुआ था। जिसपर शादी में शामिल होने आये मेहमानों के लिए एक विचित्र संदेश था। जिसपर लिखा था, दहेज की मांग और आलीशान पलंग पर असहमति के कारण ये शादी रद्द कर दी गई है। अब सोशल मीडिया पर भी इस बोर्ड की तस्वीरें शेयर हो रही हैं और लोग पिता की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं लेकिन ऐसा कदम उठा पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है.