सिद्धार्थनगर(जनमत):- सिद्धार्थनगर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के टीचर पर बच्चों को हाथ में कलावा ना बाधने और पूजा पाठ न करने की बात कहने का आरोप लगा है। शिक्षक पर ये आरोप वहां पर पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने लगाया है। इस मामले को लेकर स्कूल परिसर में पहुंचे बच्चों के गार्जियन और स्कूल के अध्यापक के बीच हो रही बातचीत और बच्चों का उनके सामने इस तरह के आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ तहसील के घरुआर प्राथमिक विद्यालय का है इस विद्यालय में पढा रहे शिक्षामित्र रामचंद्र पर स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाते हुए अपने घर शिकायत की कि उन्हें रामचंद्र नाम की यह शिक्षक हिंदू धर्म के रीति-रिवाज को ना मानने पूजा पाठ न करने और हाथ में कलावा न बाधने की शिक्षा देते हैं उनके अनुसार यह सब झूठ और पाखंड है।
बच्चों ने जब यह बात अपने अभिभावकों को बताई तो वे इस बात से नाराज हुए और विद्यालय परिसर में कुछ अन्य लोगों के साथ आकर संबंधित अध्यापक से इसकी पूछताछ और शिकायत करने लगे । इस बीच किसी ने इस पूरे घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल इस वीडियो में स्कूल के बच्चे साफ तौर पर शिक्षक रामचंद्र को उनसे इस तरह की बातें की बात करते हुए सुने जा रहे हैं। साथ ही गार्जियन का आक्रोश भी खूब देखने को मिल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जनपद में यह चर्चा का विषय बना हुआ है और इसको संज्ञान में लेकर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर मामले के जांच के आदेश दिए हैं उनका कहना है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|
Published By- Dharamveer Gupta
Published By- Ambuj Mishra