रामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख की विधानसभा बिलासपुर में आज भी कई उजाड़ हो चुकी सड़के विकास की आस देख रही है। इन्ही टूटी – फूटी सड़को पर ही ग्रामीण चलने के लिए मजबूर है जिसके कारण वह हादसों का भी शिकार हो रहे है।
यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री योगी खुद ऐसी सड़को को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दे चुके है। बाजवूद उनके सिपहसालारों पर सीएम के निर्देश बेअसर है। यह नजारा है रामपुर की तहसील बिलासपुर का । यहाँ के क्षेत्रीय विधायक बलदेव सिंह औलख है और यह योगी सरकार में राज्यमंत्री भी है। इन्ही की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुंडिया कला गांव से केमरी तक सड़क जा रही है।
इसमें दर्जनो गांव है और यहाँ की पूरी सड़क टूटी हुई है। लोग ऐसी ही जर्जर सड़क पर चलने के लिए मजबूर है जिसके कारण वह हादसों का शिकार होते है। कोई अपना हाथ पैर तुड़वाता है तो कभी – कभी लोग गंभीर रूप से भी घायल हो जाते है। रोज – रोज हादसों का शिकार हो रहे ग्रामीण काफी समय से विकास की बाट जोह रहे है।