कासगंज (जनमत) :- यूपी के कासगंज में एक विवाहिता को ससुरालवालों ने लॉक डाउन के बाद घर पहुचने पर स्वीकारने से ही इनकार कर दिया. दरअसल नदरई गेट स्थित बृज कुंज कालोनी में विवाहिता की ससुराल हैं.इन की शादी तीन साल पहले हुई थी. पीडिता के मुताबिक होली के दौरान आगरा के दुर्गा कालोनी स्थित अपने मायके गई थी वहीँ कुछ समाय बाद ही पूरे देश में लाक डाउन लग गया था, पीडिता का आरोप है कि लॉक डाउन खुलने के बाद जब ससुराल लौटी तो भतीजी ने दरवाजा ज़रूर खोला, लेकिन सास और पति ने धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजे बंद कर लिये काफी विनती करने के बाद भी कोई दरवाज़ा खोलने को तैयार नहीं हुआ.
वहीँ मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालीजनों इसके बावजूद दरवाजा नहीं खोला, पीडिता दरवाजे पर चीखती और पुकारती रही रही, लेकिन ससुराली जनों का दिल नहीं पसीजा, फिलहाल विवाहिता ने जिले के पुलिस अधिकारियों से मामले में न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस कार्यवाही कर रही है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.