अयोध्या (जनमत) : – यूपी के अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि परिसर के पुराने गर्भगृह स्थल में निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, इसी बीच समतलीकरण का कार्य श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में चल रहा है। अब तक खुदाई के दौरान मंदिर के अवशेष सहित अलग अलग कलाकृतियां, आमलक और कई प्रकार के पत्थर मिले हैं। इनमें देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश और शिवलिंग भी शामिल हैं। ट्रस्ट के महासचिव के मुताबिक अयोध्या में भावी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि के समतलीकरण और पुराने गैंग-वे को हटाने का काम बराबर चल रहा है. जिसमे कोरोना महामारी के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए काम कराया जा रहा है. इसके लिए तीन जेसीबी, एक क्रेन, दो ट्रैक्टर और कई मजदूर लगे हुएं हैं।
जेसीबी के जरिए गर्भगृह के चारों तरफ के मलबे को हटाया जा रहा है। महासचिव के मुताबिक चरणबद्घ तरीके से काम को अंजाम दिया जा रहा है। ट्रस्ट की अगली बैठक और भूमि पूजन का फैसला बाद में लिया जाएगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.