पंचायत घर के नाम पर …भू-माफिया बना रहें आलिशान “घर”…

Exclusive News UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई किये जाने का दावा करती है और एंटी भू माफिया अभियान के तहत लगातार अभियान चलाकर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रहीं हैं लेकिन इसके बावजूद  भी भू माफियों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी मेंमैनपुरी जिले के बिछवा थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर के पूर्व लेखपाल ने अपने पुत्र के साथ मिलकर ग्रामीणों को गुमराह करते हुए ग्राम पंचायत की जमीन और तालाब पर ही कब्जा कर लिया और बाउंड्री वाल भी बना डाली ….जिसके चलते ग्रामीणों का घर से निकलने वाला पानी बाधित हो गया है और बरसात के महीने के करीब होने के चलते गांव में तालाब ना होने की वजह से  ग्रामीणों के घरों से निकलने वाला पानी घर में ही भर जाएगा जिससे गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है……

ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व लेखपाल ने अपने पुत्र के साथ मिलकर ग्राम प्रधान से साठ-गाँठ कर तालाब और ग्राम सभा की लगभग 6 बीघा भूमि पर ग्रामीणों को गुमराह  कर  पंचायत घर और बरात घर बनवाने का दावा किया और अवैध कब्जा कर लिया है…. जिसमें दबंग अब वर्तमान में साइकिल स्टैंड और निजी डिग्री कॉलेज बनाने की धमकी दे रहें हैं…

ग्रामीणों के मुताबिक अवैध कब्जे की शिकायत उच्चाधिकारियों सहित सीएम जन सुनवाई पोर्टल पर भी की गयी लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है…वहीँ सबसे बड़ा सवाल यह उठता हैं कि अगर ग्राम सभा की भूमि पर प्रधान की सह पर ही ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा होने लगेगा तो ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण कौन कराएगा यह एक बड़ा सवाल हैं.

Posted By :- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.