मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के सभी 1822 परिषदीय विद्यालयों में किया गया। सजीव प्रसारण के माध्यम से छात्र-छात्राओं, अभिभावकगणों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का संबोधन को सुना।
इस अवसर पर जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभागार में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल चलो अभियान के शिलापट अनावरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर पपेट शो के माध्यम से स्कूल चलो अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा की पूर्व की सरकारों में परिषदीय विद्यालयों की बदहाली व हालात को बदलने का कार्य योगी जी की सरकार ने किया है। आज परिषदीय विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं शौचालय, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर आदि उपलब्ध हैं, प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से मिशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदल दी गई है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब वर्ग जोकि शिक्षा से वंचित रह गए हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम मुख्यमंत्री जी ने किया है, अब गरीब के बच्चे परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर, उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। आजादी के लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पं॰ दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया है,यह अभियान बच्चों के हित से जुड़ा बहुत ही बड़ा कदम है।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र ने कहा कि 1 अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस अवसर पर विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था प्रदान करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 ग्राम प्रधान,20 अध्यापक,21 अभिभावकों को प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय आदर्श में छात्र-छात्राओं के साथ मिड डे मील का भोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख गैसड़ी, प्रतिनिधि विधायक उतरौला, परियोजना निदेशक ग्राम विकास विभाग अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक निरंकार पांडे, शिक्षक गण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Reported By – Gulam Navi
Posted By – Ambuj Mishra