देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का कहना है कि अगर वे नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करेंगे। उन्होंने भारत को ‘प्राकृतिक साझेदार’ बताते हुए कहा कि उनके प्रशासन की प्राथमिकता भारत के साथ संबंधों को मजबूत करना होगा। वर्चुअल फंड रेजर कार्यक्रम में जब उनसे भारत और अमेरिका के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारी सुरक्षा के लिए भारत को इस क्षेत्र में भागीदार बनने की जरूरत है और स्पष्ट तौर पर उनके लिए भी।’ इस कार्यक्रम का आयोजन बीकन कैपिटल पार्टनर्स के अध्यक्ष और सीईओ एलन लेवेंटल ने किया था।
पूर्व उपराष्ट्रपति का कहना है कि भारत और अमेरिका प्राकृतिक साझेदार हैं। बाइडेन से जब पूछा गया कि क्या भारत अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है तो उन्होंने कहा, ‘हमारी सुरक्षा में यह साझेदारी, रणनीतिक साझेदारी आवश्यक और महत्वपूर्ण है।’
उपराष्ट्रपति के तौर पर अपने आठ सालों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘करीब एक दशक पहले हमारे प्रशासन में अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौता कराने में निभाई भूमिका पर मुझे गर्व है, जो कि एक बड़ा समझौता है।’ बाइडेन ने कहा, ‘‘हमारे संबंधों में महान प्रगति के द्वार खोलने में मदद करना और भारत के साथ हमारी सामरिक साझेदारी को मजबूत करना ओबामा-बाइडेन प्रशासन में एक उच्च प्राथमिकता थी और अगर मैं राष्ट्रपति चुना गया, तो आगे भी एक उच्च प्राथमिकता होगी।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.