कुशीनगर (जनमत) :- बौद्ध धर्म प्रवर्तक भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वान स्थली होने की वजह से कुशीनगर का महत्व और भी बढ़ जाता है….भगवान बुद्ध के अनुयायी अपने जीवन काल में इस नगरी में एक बार जरूर आना चाहते हैं…. यहाँ भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा और भग्नावशेष को देखने के लिए लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आतें हैं. इसी कड़ी में यूपी के कुशीनगर को इंटरनेशनल एअरपोर्ट के रूप में बेहद जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्द पूरा करने का बिल पास कर दिया गया है. जिससे इस एयरपोर्ट को जल्द पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है.
वहीँ एटीसी बिल्डिंग का काम पूरा होते ही कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है । केंद्रीय कैबिनेट से बिल पास होने के बाद ही जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगें. स्थानीय लोगों के मुताबिक कुशीनगर से इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने से पूरे बौद्ध सर्किट का पर्यटन उद्योग बढ़ जाएगा और पर्यटकों के आने से स्थानीय स्तर पर भी लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे. कुशीनगर एंटरनेशनल एअरपोर्ट का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान जल्द शुरू होने की संभावना है ।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.