देश/विदेश (जनमत) :- कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो निरंतर विवादों के घेरे में रहेतें हैं वैसे भी राजनीति और विवाद का चोली दामन का रिश्ता होता है… इसी कड़ी में ओमप्रकाश राजभर जो वर्तमान में सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष और विधायक है, जो अभी कुछ समय पहले तक सूबे की बीजेपी सरकार में काबिना मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। फिलहाल पूर्व मंत्री पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने और सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहेने का आरोप है.
दरअसल पूर्व मंत्री ने करीमुद्दीन पुर के गांव में चौपाल लगाकर सरकार की नीतियों की चर्चा कर रहें थे और इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर रहें,,, इस दौरान किसी ने पूरे मामले का विडियो बना लिया जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,, वीडियो वायरल होने पर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष ने इस वीडियो को पुलिस प्रशासन को भेजते हुए सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में ओमप्रकाश राजभर पर मुकदमा दर्ज किये जाने की लिखित शिकायत की. हालाँकि इस मसले पर पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.