वाराणसी (जनमत):- कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का आदेश दे रखा है ताकि कोरोनावायरस जो वैश्विक महामारी बन चुकी है लोग पूरी तरीके से घरों में कैद हो चुके हैं लेकिन आप को एक नजारा वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र का दिखा रहे है जहा आरक्षण केंद्र पर यात्रियों ने टिकट को लेकर बवाल काटा|
यात्रियों ने बताया के वो लोग 2 दिन से भूखे प्यासे लाइन में लगे है के बावजूद भी उन्हें नहीं मिल रहा है तत्काल टिकट वैसे तो आम दिनों में लोगों को टिकट न मिलने की बात सामने आती है मगर लॉकडाउन के दौरान भी यात्रियों को टिकट न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण दिखाई देता है यही नजारा वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में देखने को मिला जब काफी लंबे समय तक लाइन में लगे होने के बावजूद टिकट नहीं मिलने के बाद यात्रियों ने विरोध कर हंगामा काटा|
यात्रियों ने आरोप लगाया कि 2 दिन से लाइन में लगे होने के बावजूद तत्काल टिकट नहीं पा रहे हैं भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर सरकार के तमाम दावे फेल होते नजर आए सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग तार तार होते दिखाई पढ़ रहे थे| अफरा-तफरी का माहौल हो गया तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही है साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।