लखनऊ (जनमत) :- राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों को समर्पित है. भारत में ‘चिकित्सक दिवस’ एक जुलाई को मनाया जाता है। दरसल इस दिन पश्चिम बंगाल के दुसरे मुख्यमंत्री विधान चन्द्र राय जो की प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी होने साथ ही एक चिकित्सक भी थे और आज़ादी के बाद अपना सारा जीवन लोगों के लिए चिकित्सा सेवा को समर्पित कर दिया था। उनकी याद में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस’ मनाया जाता है। इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक देवाशीष शुक्ल ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर बताया कि चिकित्सक हर स्थिति में अपनी सेवा देने के लिए तैयार रहता है, फिर चाहे वो युद्धकाल हों या फिर वर्तमान की वैश्विक महामारी कोरोना,
हर समय चिकित्सकों ने मानव जाती के कल्याण के लिए काम किया है और सदैव अपनी सेवाये समाज को देते रहें हैं. साथ ही बताया कि मौजूदा कोरोना काल की संकट की घड़ी में हमें अपनी मानसिक अवस्था को शांत रखते हुए अपने परिजनों और मित्रों को संबल प्रदान करना है और साथ ही इस बिमारी से लड़ाई में विजय भी हासिल करनी है. हम सब मिलकर ही इस लड़ाई में जीत हासिल कर सकतें हैं.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,janmat News.