अलीगढ़ (जनमत) :- यूपी के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों से लूट और रोड होल्डअप करने वाले गैंग से एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ पुलिस सहित नोएडा एसटीएफ की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गयी. आपको बता दे कि एसटीएफ की नोएडा यूनिट को जानकारी मिली कि वर्ष 2019 में यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों से लूट और महिला से दुष्कर्म की वारदात घटित हुई जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी, ठीक उसी अंदाज में गैंग लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर लगातार ठिकाने बदल रहा था। इस इनपुट पर एक्सप्रेसवे से लगने वाली सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया।
इस दौरान एक्सप्रेसवे पर मथुरा की ओर गांव तिरपन के आसपास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश के सिर में गोली लग गई। वहीँ सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आला अधिकारीयों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी के साथ ही देर रात घायल बदमाश को सीएचसी टप्पल और फिर जिला मुख्यालय उपचार के लिए ले जाया गया जहाँ जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाईवे के लुटेरों के यहां छिपे होने का इनपुट मिला था। एसटीएफ और टप्पल पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से मारा गया, बाकी बदमाशों की तलाश भी की जा रही है।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat news.