देश/विदेश (जनमत) :- हफ्ते की शुरुवात के पहले दिन ही शेयर बाजार में रौनक बरकरार रही और यह हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 540.03 अंक (1.58 फीसदी) ऊपर 34827.27 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.71 फीसदी यानी 173.60 अंकों की बढ़त के साथ 10315.17 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.71 फीसदी यानी 173.60 अंकों की बढ़त के साथ 10315.17 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.13 फीसदी उछलकर 113.05 अंक ऊपर 10142.15 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 306.54 अंक ऊपर 34287.24 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.88 फीसदी यानी 88.20 अंकों की बढ़त के साथ 10117.30 के स्तर पर था। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स 218.73 अंक (0.64 फीसदी) ऊपर 34199.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीँ मौजूदा हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी कुछ समय पहले तक जो बाज़ार काफी गिर गया था तो दूसरी तरफ अब इसमें ठहराव देखने को मिल रहा है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.