मऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही तेज हो गयी है. इसी के चलते अंसारी के पुराने सहयोगी रहे रुद्र नारायण राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इंग्लैंड निर्मित वेबले स्कॉट और ग्रीनर बंदूक जमा करा ली गई है. दरअसल राय पर आरोप है कि वर्ष 2014 से शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण ही नहीं कराया. वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के निजी सचिव रहे जाकिर हुसैन सहित चार सहयोगियों पर कारतूसो की जानकारी न देने के चलते शस्त्र लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई । पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी और भाइयों ने शस्त्र लाइसेंस पर कई बार शस्त्र खरीदे और बेचे लेकिन इनके विवरण ही उपलब्ध नहीं कराएँ जिसके चलते कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भू-माफियाओ और मुख्तार अंसारी के करीबी ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अंधऊ स्थित एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध हॉट मिक्स प्लांट को ध्वस्त करा दिया. साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराया गया. एसडीएम सदर ने बताया कि इन हॉट मिक्स प्लांटो के राहुल राय सहित कई मालिक बताये जाते है। जानकारी होते ही प्रशासन ने तत्काल इन भू-माफिया और ठेकेदारो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जमीन खाली करने में हुए खर्च की भरपाई की जाएगी. अतिक्रमण अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर, कोतवाल और तहसीलदार गाजीपुर की पूरी टीम लगी रही। एक तरफ बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरे एक्शन में है तो दूसरी तरफ भू-माफियाओ के खिलाफ भी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और कार्यवाही तेज कर दी गयी है. अब देखना होगा की ऐसी कार्यवाहियां लगातार चलेंगी या फिर चंद दिनों बाद ठन्डे बसते में चली जाएगी.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News,