लखनऊ (जनमत) :- कोरोना काल में जहाँ एक तरफ देश की सरकार लॉक डाउन से हुए आर्थिक नुक्सान की भरपाई के लिए जहाँ कार्यप्रणाली बनाये जाने के लिए कार्य कर रही हैं, वहीँ इस दौरान भी कुछ ऐसी खबरे आ रहीं हैं जो हैरान करने वाली हैं, जानकारी के मुताबिक इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मैसेज मिला, जिससे प्रशासन के हाथ पाओं फूल गएँ।
बताया जा रहा है कि किसी ने डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के व्हॉट्सएप पर धमकी भरा यह मैसेज भेजा। मैसेज में सीएम योगी को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर गोमती नगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.